What is VPN in Hindi || Types of VPN in Hindi || Types of VPN Protocols in Hindi ||

दोस्तो आज के इस ब्लाग में हम जानेगें कि VPN क्या होता हैं और VPN कितने प्रकार का होता है और किस किस Protocol का use VPN में किया जाता है।

Why VPN ?

जब आप एक private network में आपस में communication कर रहे हो तब तो हमे VPN की कोई जरूरत नही परन्तु जब आप अलग अलग location के Private Network को आपस में public network (internet) की मदद से connect करोगें तब हमे VPN की जरूरत पड़ेगी क्योकि public network safe & secure नही होता, वहाँ तरह तरह के Hacker, Cracker हो सकते हैं जो हमारे data को चुरा सकते हैं, उनमे कोई changes कर सकते हैं।

VPN (Virtual Private Network)  - 

VPN एक ऐसा नेटवर्क होता हैं जो Public Network (Internet) का use करके remote sites और users को आपस में connect करता है या VPN एक ऐसा Network होता हैं जो आपके Private Networks को Public IP का use करते हुये आपस में connect करता है।

VPN users के बीच में एक tunnel बना देता हैं जिससे कि Internet पर जब data transmit हो रहा हो तो उस data की security बनी रहे।

VPN एक Virtual Connection होता है जो data packet को company के private network से remote sites or remote users तक route करता है।

VPN Security Features -

Privacy - जब Internet पर आपका data packet transfer हो रहा होता है तो VPN इस बात का ख्याल रखता है कि बीच में कोई भी intermediate user or third party उस data packet को ना देख पाये। इससे VPN users के बीच में Privacy बनी रहती हैं।

Authentication - VPN ये verify करता हैं कि Reciever को जो VPN Packet मिला हैं वो किसी authorised person ने भेजा हैं या नही मतलब authentication में sender की identity verify की जाती हैं।

Data Integrity - VPN इस बात का भी ध्यान रखता है कि transmission की process के दौरान बीच में data packet change ना हो। जो Packet sender ने send किया हैं same packet reciever को मिले।

Anti-Replay - जो Packets authorised user send करते हैं VPN उन packets को Copy & Resend करने से intermediate or unauthorised users को रोकता है।

VPN Devices -

Routers
Adaptive Security Appliances (ASA)
PIX Firewalls
VPN Concentrators
VPN Client

Types of VPN - 

Intranet VPN - जब एक कम्पनी की दो अलग-अलग Sites आपस में VPN का use करके connect होती हैं तो उसे हम Intranet VPN कहते हैं। 

Extranet VPN - जब दो partner comanies की दो अलग-अलग sites आपस में VPN का use करके connect होती हैं तो उसे हम Extranet VPN कहते हैं।

Access VPN - अगर आपकी Company में कुछ ऐसे employees हैं जो किसी ना किसी काम से बहार रहते हो या company के Network से दूर हो तो आप VPN का use करके इन remote users को आप company की site के साथ connect कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा example ये हैं कि अगर आप घर पर हो और घर से company की site से connect होते हो तो उसे हम Remote Access VPN or simply Access VPN कहते हैं।

What is vpn in hindi vpn protocols in hindi



VPN दो devices के बीच में एक tunnel create करता हैं ताकि ये devices आपस में secure communication कर पाये। VPN tunnel create करने के लिये tunneling protocols का use करता है -

Types of VPN Protocols -

Layer 2 Forwarding (L2F) 
Point-to-Point Tunneling Protocol (PPTP) 
Layer 2 Tunneling Protocol (L2TP) 
Secure Socket Layer (SSL) or Transport Layer Security (TLS)
Internet Protocol Security (IPSec) 
Secure Shell (SSH)
Open VPN

इन Protocols को हम आगे आने वाले ब्लाग में details में जानेगें।


जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं एक Head Office हैं और एक branch office हैं। Head Office Cisco ASA का use कर रही है और Branch Office Cisco Router का ताकि वो Internet से Connect हो सके। VPN के लिये दो ही requirements हैं पहली दोनों side internet connection होना चाहिये और दूसरी आपके पास एक Public IP Address होना चाहिये। हम Router or ASA पर VPN आगे आने वाले ब्लाग में करेगें।

अब मान लो आपने VPN configure कर दिया और दोनों sites आपस में connect हो गई। उसके बाद branch office का कोई Host, Head office में लगे Server को एक Packet भेज रहा हैं। हम ये देखते हैं कि कैसे ये Packet VPN का use करके securely Flow होगा 

Packet Flow Over the VPN -

सबसे पहले Packet Branch Office के Router पर जाता है। उसके बाद Router सबसे पहले data को encrypt करता है और उसमे VPN Header को add करता हैं और साथ ही साथ IP Header जिसमे कि Source and Destination के Public IP Addresses की details होती है add किया जाता हैं और उसके बार packet को forward किया जाता है।

Packet transmission के दौरान Hacker इस packet को copy तो कर सकता है परन्तु उसमे ना कोई change कर सकता हैं और ना ही उसे देख सकता है।

जैसे भी ये packet tunnel से होके Head Office के ASA पर पहुचता हैं तो ASA ये check करती हैं कि Packet जो आया वो authorised person द्वारा भेजा गया है या नही और साथ ही साथ ये भी check करती है कि packet में बीच में transmission के दौरान कोई change तो नही हुआ। एक बार ये confirm हो जाये, उसके बाद ASA इस Packet को decrypt कर देती हैं और Server को भेज देती हैं।

इसके बाद Server को Host द्वारा भेजा ग़या original decrypt packet मिल जाता है।

Internet Based VPN Benefits -

Internet Based VPN ज्यादा महंगे नही होते हैं। अगर हम compare करे leased lines or frame relay wans से तो Internet Based VPN इनसे सस्ते होते हैं। Internet Based VPN का implementation भी ज्यादा महंगा नही होता है।

Internet पूरी दुनिया में use होता है इसलिये VPN को दुनिया में कही भी implement किया जा सकता है।

VPN Technology & Protocols Internet के उपर Secure communication provide करती हैं।


(Label - what is vpn in hindi,types of vpn in hindi,vpn protocols in hindi,vpn security featues in hindi,vpn benefits in hindi)

Post a Comment

0 Comments