What is Split Horizon in Hindi || Split Horizon Concept in Hindi || CCNA ||

आज के इस ब्लाग में हम जानेगें कि Split Horizon क्या होता हैं और यह कैसे work करता है।

Why Split Horizon?

RIP or Distance Vector Routers अपनी periodic updates में एक दूसरे के साथ Routing Table को advertise करते हैं। ऐसे मे जो Routing Information उनके पास पहले से हैं और जो Routing Information उसने खुद दूसरे Routers को भेजी थी वो भी update में आ जाती हैं।
और ये process लगातार चलती हैं, जिससे Network में Loop बनते हैं और ज्यादा Loop बनने से आपका नेटवर्क fail भी हो सकता है।

Example - दो Router A और B हैं और A ने B को किसी नेटवर्क की information भेजी। अब अगर वही नेटवर्क की information Router B, Router A को भेजे तो वो सही नही हैं। इसलिये हमे Split Horizon की जरूरत पड़ती हैं।

Split Horizon -

Split Horizon एक Loop prevention method हैं और इसका use RIP or Distance Vector Routing protools में Loop से बचने के लिये किया जाता है।

Split Horizon का Rule यह कहता हैं कि आपने जो भी Routing Information किसी Router के जिस interface से ली है, same उसी Routing Information को आप उसी Router के interface पर नही भेज सकते हैं ताकि नेटवर्क में Loop ना बने और नेटवर्क smoothly चलता रहे।

Split Horizon में Routers सिर्फ उन्ही Routing Information को दूसरे Router के interface पर भेजते हैं जो Routing Information उसने उस Router से नही ली हो।


जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हो मेरे पास दो Router Router A & Router B हैं। Router A से दो नेटवर्क 192.168.1.0 & 192.168.2.0 connect है। अब मान लो Router A ने इन दोनों Networks की information Router B को दी है। अब Split Horizon के Rule के अनुसार इन दोनों networks की information Router B Router A को नही भेज सकता हैं क्योंकि इन Networks की information Router B ने Router A से ही ली हैं।

अब मान लो Router A से जो Network 192.168.2.0 हैं वो down हो गया, तो Router A अपनी Routing Table में उस Network के आगे infinity metric means 16 Hop distance लिख के Router B को भेजता हैं। अब Router B 192.168.2.0 Network की information को update करेगा और update के बाद ये information दूसरे Routers को भेज सकता हैं परन्तु Split Horizon rule के अनुसार वो इस Network की information को Router A को नही भेज सकता है क्योंकि उसने Router A से ही इस information को लिया था।

Split Horizon का सबसे बड़ा benefits ये हैं कि unwanted data network में travel नही करता जिसकी वजह से आपके Network की Bandwidth ज्यादा हो जाती हैं और Routing Loops भी नही बनते हैं।

RIP or Distance Vector Routing में यही अकेला Loop Prevention method नही हैं आगे आने वाले Blog में हम Route Poisning के बारे में बात करने वाले हैं।

Thanks..

(Label - what is split horizon in hindi,how split horizon works in hindi,split horizon concept in hindi,split horizon in rip protocol in hindi)

Post a Comment

0 Comments