What is End to End Encryption in Hindi || End to End Encryption in Whatsappp Gmail ||

आज के इस blog में हम जानेगें कि End to End Encryption क्या होता हैं और यह कैसे काम करता हैं।

दोस्तो बिना end to end encryption के कोई भी Social App or sites पर जब आप chatting करते हो तो आपका message Internet Service Provider, उस App or site का web server & hacker easily access कर के पढ़ सकते हैं और जब आप कोई private message Send कर रहे हो तब ये आपके लिये बहुत बड़ी समस्या बन सकती हैं।

End to End Encryption - 

End to End Encryption एक सुरक्षित तरीका हैं online communication का जिससे कि आपके Private Messages, Files भेजने के दौरान बीच मे कोई भी उसे पढ़ नही पायेगा फिर वो चाहे government हो, चाहे हैकर हो, चाहे जिस कंपनी का आप इंटरनेट use कर रहे हो वो कंपनी हो, चाहे फिर जिस application का आप use कर रहे हो वो हो means end to end encryption में message सिर्फ और सिर्फ sender & Reciever ही पढ़ सकता है। इसे एक example से समझते हैं -

मान लो दो friend Rahul & Sima हैं और वो आपस में whatsapp पर chatting कर रहे हैं। अब Rahul, Sima को एक private message भेजना चाहता है तो Rahul जो भी private message भेजेगा उसे सिर्फ Sima ही पढ़ पायेगी बीच में कोई भी third party उसे पढ़ नही पायेगी।

End to End Encryption Process - end to end encryption में हर user दो Key generate करता है एक Public & दूसरी Private, Public Key Network के हर User के पास एक दूसरे की होती हैं परन्तु Private key user अपने पास ही रखता हैं और उसे वो share नही करता। इसे ऊपर वाले example से ही समझते हैं -

Rahul & Sima दोनों user public & private key generate करेगें और दोनो एक दूसरे को अपनी अपनी Public Key share करेगें और Private key अपने पास ही रखेगें।

अब मान लो Rahul, sima को private message भेजना चाहता है तो वो सबसे पहले Sima की Public key से उसे Encrypt करता है और ये Encrypt private message सिर्फ Sima की ही Private key से decrypt होगा, इसलिये बीच में कोई third party उस message को access भी कर ले तो उसे पढ़ नही पायेगा क्योकि वो readable form में तभी आयेगा जब वो decrypt होंगा और उसे decrypt सिर्फ Sima कर सकती हैं।

end to end encryption digram images pics


End to End Encryption आपके data को Private रखता हैं, क्योकि सिर्फ दोनों users को ही message के बारे में पता होता है उसके अलावा कोई भी third party उस message के बारे में नही जानती हैं।'

End to End Encryption आपके data को Hacker's से safe रखता है।

End to End Encryption democracy के लिये अच्छा है क्योकि सबको अपनी Privacy का अधिकार हैं।

End to End Encryption का सबसे बड़ा disadvantage ये हैं कि इससे criminal activity भी privately हो सकती हैं क्योंकि हो सकता हैं end to end encryption की मदद से crime से related message privately भेजे जा रहे हो, ऐसे में इन messages को trace करना बहुत ही मुश्किल काम हैं।


Thanks & Regards

Pradeep Karole


Post a Comment

0 Comments