What is EIGRP Protocol Features in Hindi || EIGRP Protocol Benefits in Hindi || Routing CCNA ||

आज के इस blog में हम EIGRP Protocols और Benefits के बारे में जानेगें। उम्मीद करता हूँ आपको ये ब्लाग पसंद आयेगा।

EIGRP Features & Benefits -

1. Route Summarization - EIGRP Protocol में यह एक बहुत ही अच्छा feature है क्योकि आप EIGRP में कही पे भी किसी भी Router पर Route Summarization कर सकते हैं जिससे आपको Network में stability मिलेगीं, OSPF में भी आप Route Summarization कर सकते हैं परन्तु वहाँ आप सिर्फ ABR और ASBR Router's पर ही Route Summarization कर सकते हैं।

2. Simplicity - EIGRP Protocol, Distance Vector & Link State Routing Protocol के Best Features को मिला के बनाया हैं। EIGRP वो सारे task perform कर सकती हैं जो ospf करती है और सारे task बहुत ही simple तरीके से perform करती हैं।

3. Backup Route - EIGRP दुनिया में एक मात्र Routing protocol हैं जो Backup Route की information रखता हैं। आप इस feature का use तभी कर पायेगे जब Network में Redundancy हो means source से destination तक जाने के दो या दो से ज्यादा रास्ते होने चाहिये।

4. Load Balancing - EIGRP protocol Equal & Unequal cost path में भी Load Balancing को support करती हैं मतलब दो रास्ते हैं और Metric calculation के बाद उनकी cost unequal हो फिर भी EIGRP Protocol load balancing कर सकती हैं बाकि दूसरी protocols सिर्फ equal cost path load balancing को ही Support करती हैं।

5. Fast Convergence - EIGRP Protocol Fast Convergence protocol हैं मतलब नेटवर्क या topology में कोई change हो तब eigrp protocol अपनी Routing Table दूसरी Protocols की तुलना में जल्दी update करती हैं। Backup Route Feature के कारण EIGRP Fast converge हो जाती है।

6. Support Multiple Protocols - EIGRP multiple Routed protocol को support करती हैं जैसे - IPX, Apple Talk, IP etc. आजकल हर network में IPv4 ही Popular हैं तो इस feature का उतना कोई खास मतलब नही है ।

7. EIGRP Hello Timer - EIGRP का Hello Timer 5 seconds का होता है जो दूसरी Routing Protocols की तुलना में कम है तो EIGRP Protocol को Network down या दूसरी updates जल्दी जाती हैं।


(Label - eigrp protocol features in hindi,eigrp protocol benefits in hindi,eigrp protocol basics in hindi)

Post a Comment

0 Comments