# Network Configuration Types -
$ Client-Server
$ Peer-to-Peer
* Client-Server Model - Client/Server Model एक प्रकार का Computer network होता है जिसमे एक Server होता हैं और एक या एक से ज्यादा clients होते हैं। जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं।
* Peer-to-Peer Model - यह एक प्रकार का Communication Model हैं, जहाँ प्रत्येक party (device) समान capabilities की होती हैं, मतलब ना कोई बड़ा होता है ना छोटा सब बराबर होते हैं। कोई भी device एक सर्वर की तरह भी काम कर सकता है और clients की तरह भी, जब कोई device data send करेगा तो वह server की तरह काम करेगा और वही device जब किसी से data recieve करेगा तो वह client की तरह काम करेगा I
$ Client-Server
$ Peer-to-Peer
* Client-Server Model - Client/Server Model एक प्रकार का Computer network होता है जिसमे एक Server होता हैं और एक या एक से ज्यादा clients होते हैं। जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं।
Client/Server Model में Server services को provide करता है और clients उन services को access करते हैं।
Client/Server Model में clients local resources को manage करते हैं जैसे keyboard, monitor, cpu etc, जबकि server बहुत ही powerful system होते हैं जो कि shared database, Printers, communication links, high powered processor और clients की सभी आने वाली request को manage करते हैं।
Client/Server Model में Servers and Clients centralize device जैसे switch hub के द्वारा आपस में जुड़े होते हैं।
Client/Server Model को two-tier architecture भी कहते हैं।
* Peer-to-Peer Model - यह एक प्रकार का Communication Model हैं, जहाँ प्रत्येक party (device) समान capabilities की होती हैं, मतलब ना कोई बड़ा होता है ना छोटा सब बराबर होते हैं। कोई भी device एक सर्वर की तरह भी काम कर सकता है और clients की तरह भी, जब कोई device data send करेगा तो वह server की तरह काम करेगा और वही device जब किसी से data recieve करेगा तो वह client की तरह काम करेगा I
Peer-to-Peer Model में कोई भी device दूसरे device को directly data send and recieve कर सकता हैं।
Peer-to-Peer Model में device directly आपस में connect होते हैं, इस प्रकार के नेटवर्क में Centralize Networking device की जरूरत नही होती हैं।


0 Comments