DHCP Exclusion
नमस्कार दोस्तो, दोस्तो पिछले ब्लाग में हमने जाना था DHCP Scope क्या है और आज के इस ब्लाग में हम जानेगे DHCP Exclusion के बारे में, तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुये चलिये ब्लाग को शुरु करते हैं।
DHCP Exclusion - दोस्तो जैसा की हम जानते हैं कि DHCP server नेटवर्क के कम्प्यूटर्स को IP Address Provide करने का काम करता हैं। अब ऐसा मान के चलते हैं कि हमने DHCP server मे एक Range define कर दी है जैसे - 192.168.1.2 से लेकर 192.168.1.100 तक, तो DHCP server इन्ही Range में से IP Address Provide करेगा, but मैं चाहता हू कि इन्ही Range में से कुछ IP Address DHCP server provide ना करे, जैसे मै नही चाहता कि 192.168.1.10 से लेकर 192.168.1.20 तक के IP Address DHCP server provide करे तो इसके लिये मुझे DHCP server के उपर जाकर 192.168.1.10 से लेकर 192.168.1.20 तक की Range को Exclude करना पड़ेगा और इसके बाद DHCP Server इन Range (192.168.1.10 to 192.168.1.20) में से कम्प्यूटर्स को IP Address Provide नही करेगा और इसी process को हम DHCP Exclusion कहते हैं।
Thanks
Have a gud time...
0 Comments