VLAN Configuration Commands || How to Assign Port to VLAN || CCNA Switching ||

दोस्तो आज के इस ब्लाग में VLAN create करना सीखेगे और साथ ही साथ उन VLAN's में port assign करना भी सीखेगें।

VLAN Configuration Basics - जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं कि मेरे पास दो Switch हैं और इन switches के साथ कुछ pc's जुड़े हुये हैं। सभी pc's को 192.168.2.0 की range में से ip address दिये हैं। 

अभी ये सभी pc's चाहे Switch 1 के हो या Switch 2 के आपस में communication करेगें क्योंकि Cisco के Switches में VLAN 1 पहले से ही configure होता हैं और switch के सभी ports इसी VLAN में configure होते हैं। इसलिये हमारे Switch से जितने भी device connect होते हैं वो आपस में communication कर पाते हैं या आसान भाषा में Plug & Play की तरह work करते हैं। आप VLAN देखने के लिए #show vlan Command का use कर सकते हैं


तो जब तक ये एक VLAN में हैं communication करते रहेगे परन्तु जैसे भी मैं VLAN create करूगा और उस VLAN में port assign करूगा, उसके बाद एक VLAN के pc's दूसरे VLAN के pc's के साथ communication नही कर पायेगें, भले ही वो उन पर same range के ip address हो या फिर वो एक ही switch से जुड़े हो।

VLAN configuration करने के दो methods हैं हम दोनो methods से VLAN configure करना सीखेगें। 

जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं कि Switch1 के साथ मेरे finance department और sales departmet के pc's जुड़े हुये हैं और switch 2 के साथ कुछ pc's जुड़े हुये हैं। अब मैं चाहता हूँ कि ये दोनों departments के pc's आपस में communication ना कर पाये तो मुझे finance department के pc's को और sales department के pc's को अलग अलग VLAN में रखना पड़ेगा। आप एक ही switch पर multiple VLAN बना सकते हैं। 


मुझे switch 1 पर दो VLAN बनाने हैं VLAN 2 & VLAN 3, इसके लिये मुझे switch 1 पर VLAN configure करना पड़ेगा। VLAN configure करने की दो methods हैं हम दोनों ही method से एक एक VLAN Create करेगें।

Switch 1 VLAN configuration - 

#Older Method -

switch>ena
switch#vlan database
switch(vlan)#vlan 2 name finance


# New Method -

switch>ena
switch#config t
switch(config)#vlan 3
switch(config-vlan)#name sales


दोस्तो आप दोनो method से VLAN configure कर सकते हैं but cisco यही suggest करता है कि आप VLAN की configuration New Method से करे।

दोस्तो VLAN create करने के बाद भी ये pc's आपस में communication करते रहेगे क्योकि अभी भी सारे ports VLAN 1 में ही हैं। तो चलिये VLAN configuration के बाद हम port assign करना सीखते हैं।

VLAN Port configuration Basics - दोस्तो आप जब भी port assign करो तो best practise यही हैं कि आप Notebook का use करे, उसमें VLAN का नाम और उसमे कौन कौन से Port को आपको assign करना है लिख ले जिससे गलती होने क chances बहुत कम होगें। नीचे आप देख पा रहे होगें कि किस VLAN में कौन से Ports Assign करना है मैने nete down करके रखा हैं।

VLAN 2 (finance) =  port fa0/1, fa0/2, fa0/3
VLAN 3 (marketing) = port fa0/4, fa0/5

VLAN में port आप single-single करके भी configure कर सकते हैं या फिर ports की range भी assign कर सकते हैं। हम दोनों तरीके से configuration करेगे।

VLAN Port Configuration -

switch>ena
switch#config t
switch(config)#interface range fastEthernet 0/1 - 3
switch(config-if-range)#switchport mode access
switch(config-if-range)#switchport access vlan 2


इतना करने के साथ ही VLAN 2 में ports fa0/1, fa0/2, fa0/3 assign हो चुके हैं। यहा मैने Ports की range को assign किया है यदि आपको ports की range assign करना है तो इस interface range fastEthernet 0/1 - 3 इस command का use कर सकते हैं। बस आपको 0/1 - 3 की जगह आपका starting & ending port डालना होगा।

अब हम VLAN 3 में एक एक करके fa0/4 & fa0/5 configure करेगें।

switch>ena
switch#config t
switch(config)#interface fastEthernet 0/4
switch(config-if)#switchport mode access
switch(config-if)#switchport access vlan 3

switch(config)#interface fastEthernet 0/5
switch(config-if)#switchport mode access
switch(config-if)#switchport access vlan 3


इतना करने के साथ ही हमारी VLAN configuration & Port configuration पूरी होती है।

अब VLAN 2 & VLAN 3 के pc's ना आपस में communication कर पायेगे और ना ही Network के किसी और device के साथ, वो सिर्फ और सिर्फ अपने VLAN के pc's के साथ communication कर पायेगें।

आज हमने जाना -

vlan configuration commands
vlan port assign 
vlan configuration basics in hindi
need of vlan in hindi
definition of vlan in hindi

Thanks...Have a gud day/night

Post a Comment

0 Comments