Routing Protocol vs Routed Protocol in Hindi || Difference between Routing and Routed Protocol in Hindi ||

दोस्तो आज के इस ब्लाग में हम जानेगें कि Routed Protocol & Routing Protocol क्या होती हैं और इनमे क्या अंतर होता है।

Routing Protocol - Routing Protocol वो protocol होती हैं जो Network में ये देखती हैं कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के कौन कौन से Routes Available हैं और इन Routes में से कौन सा route सबसे अच्छा है। Routing Protocols अपने पास available routes की information को दूसरे Router's को advertise करती हैं और इसी की मदद से सभी Routers Routing Table update करते हैं।
OSPF, RIP, EIGRP, BGP etc. ये सभी Routing Protocols हैं।

Routed Protocol - Routing Protocol वो protocol होती हैं जो ये decide करती है कि अगर source से destination तक अगर कोई packet जाना है तो वो Packet कैसे pack होंगा और उस packet का कितना size होंगा, साथ ही साथ एक बार में कितना Load जायेगा ये भी Routed Protocol decide करती हैं। कुछ Popular routed protocol हैं जैसे IPX, Apple Talk, IP etc.


(Label - routed vs routing protocol in hindi,what is routed protocol in hindi,what is routing protocol in hindi)

Post a Comment

0 Comments