RIP Timer Concept in Hindi || RIP Timer Types in Hindi ||

Summary : दोस्तो आज के इस ब्लाग में हम जानेगे कि RIP Protocol कितने प्रकार के Timers का use करती हैं और कैसे किसी नेटवर्क को Invalid or Flush करती हैं।

RIP Timers : RIP Protocol 4 प्रकार के timers का use करती है -

1. Update Timer 
2. Invalid Timer
3. Flush Timer
4. Holddown Timer


1. Update Timer : RIP Protocol में Update Timer 30 Second का होता हैं मतलब हर एक RIP Router अपने पड़ोसी Router को हर 30 second बाद अपनी Routing Table की update भेजता हैं और उसी क अनुसार सभी RIP Routers अपनी Routing Table को update करते हैं।

2. Invalid Timer : RIP Protocol में Invalid Timer 180 sec का होता हैं जिसका मतलब यह हैं कि अगर कोई नेटवर्क or Router 180 sec तक reply नही देता है तो उस नेटवर्क को Invalid मान लिया जाता है। 

3. Flush Timer : RIP Protocol में Flush Timer 180+ 60 = 240 sec का होता है। तो जब किसी नेटवर्क को Invalid माना जाता हैं तो उसके बाद RIP Routers 60 sec का समय लेते हैं उस invalid network को अपनी Routing Table से हटाने के लिये I आप यहा एक बात का ध्यान रखे कि 240 sec में 180 sec invalid timer का भी जुड़ा है।

4. Holddown Timer : RIP Protocol में Hold down timer 180 sec होता है। ये तब start होता है जब किसी नेटवर्क को invalid कर दिया जाता है means ये invalid timer के बाद start होता है। Holddown timer का मतलब अगर किसी नेटवर्क को invalid करने के बाद उस नेटवर्क को किसी भी Router की Routing Table में 180 sec तक जगह नही दी जायेगी।
अब देखो अगर कोई नेटवर्क invalid होने के बाद up भी हो जाये तो उसे 180 sec का इंतजार करना पड़ेगा.

Thanks have a gud day/night
Follow for more updates

(Label - rip timers in hindi,timers in rip protocol,rip timer concept,what is rip timers in hindi)

Post a Comment

0 Comments