Summary : आज के इस ब्लाग में हम जानेगे RIP Protocol कैसे Work करती हैं और कैसे RIP Speaking Routers अपनी Routing Table को पूरा करते हैं।
नोट : जिस भी Router पर आप हो उससे connected directly networks का Hop count 0 होता है, Hop count मतलब कोई नेटवर्क आपके Router से कितने Router की दूरी पर हैं। नीचे example में मैने Router 0 की Hop counting बताई हैं।
आप diagram में समझ सकते हैं -
RIP Routing Table : RIP Protocol अपनी Routing Table में Network & Hop count की information को रखती हैं मतलब नेटवर्क और वो नेटवर्क उससे कितने Hop की दूरी पर हैं।
मान लो कि आपने एक नेटवर्क बनाया, जैसा कि आप diagram में देख पा रहे है, अभी जो हमारी Routing Table जो हैं उसमें directly connected network की information हैं और हम ऐसा मान के चल रहे हैं कि अभी तक इन्होंने आपस में Routing Table broadcast नही की हैं, तो अभी जो Routing Table होगी कुछ इस प्रकार होगी -
Router 0 Routing Table -
Router 0 में 192.168.1.0 & 10.0.0.0 नेटवर्क की information है एवं ये नेटवर्क इससे 0 Hop की दूरी पर हैं।
Router 1 Routing Table -
Router 1 में 192.168.2.0, 20.0.0.0 & 10.0.0.0 नेटवर्क की information है एवं ये नेटवर्क इससे 0 Hop की दूरी पर हैं।
Router 2 Routing Table -
Router 2 में 192.168.3.0 & 20.0.0.0 नेटवर्क की information है एवं ये नेटवर्क इससे 0 Hop की दूरी पर हैं।
अब मान लो हमने RIP protocol configure कर दी सभी Routers पर, उसके बाद 30 second के periodic time के बाद Router 0 अपने पड़ोसी Router 1 को, Router 1 ने Router 0 और Router 2 को और Router 2 ने अपनी Routing Table Broadcast की या advertise की तब Router अपनी Routing Table से दूसरे Routers की Routing Table को मिलायेगा और देखेगा कि कौन से नेटवर्क की information नही हैं और जिस नेटवर्क की information नही हैं उसकी information को update कर लेगा और साथ ही साथ वो नेटवर्क कितने Hop की दूरी पर हैं इसको भी update कर लेगा।
(LABEL - rip protocol routing table concept in hindi,rip protocol routing table broadcast,rip protocol routing table advertisement,rip protocol routing table exchange,rip protocol hop count and network conecpt in hindi)
0 Comments