RIP Protocol Concept and Function in Hindi
● RIP Protocol एक Distance Vector Routing Protocol है जो UDP के Port No. 520 का use करती हैं।
● RIP Hop Count को मैट्रिक की तरह उपयोग करती हैं मतलब यह Hop count से ही Source से Destination तक के Distance का पता करती हैं जैसे अगर एक जगह से दूसरी जगह कोई Packet भेजना है तो जिस Route पर सबसे कम Hop count होगे, RIP Protocol वही से packet को forward करती हैं, और अगर आपको कभी भी Hop count करना हो तो जहा से आप packet भेज रहे हो, उस Router को छोड़ कर रास्ते में जितने भी Router होगे और destination router को भी count करना है। इसे एक Example से समझते हैं -
जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं कि अगर मैं किसी Packet को Router 0 (Source) से Router 3 (Destination) को भेजना चाहता हू तो वहा तक पहुचने के तीन रास्ते हैं -
पहला - Router 0 > Router 1 > Router 2 > Router 3
दूसरा - Router 0 > Router 3
तीसरा - Router 0 > Router 4 > Router 5 > Router 6 > Router 3
तो पहले रास्ते में तीन Hop, दूसरे रास्ते में एक Hop और तीसरे रास्ते में चार Hop हैं तो RIP protocol के अनुसार सबसे कम Hop जहा होगे वहाँ से Packet भेजा जायेगा, तो हमारे example में दूसरे रास्ते में सबसे कम Hop हैं तो Packet दूसरे रास्ते से ही जायेगा।
● RIP एक Classfull Routing Protocol हैं मतलब RIP Protocol Subnetting, VLSM को Support नही करती हैं।
● RIP Protocol Automatic Load Balancing का काम भी करती हैं अगर सभी रास्ते एक जैसे हो, इसे हम एक diagram से समझते हैं -
जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि Router 0 से Router 4 पर जाने के तीन रास्ते हैं और तीनों ही समान हैं तो ऐसी situation में RIP Protocol load balancing का काम करेगी, एक Packet एक रास्ते, दूसरा Packet दूसरे से इस तरह RIP protocol load balancing का काम करती हैं।
● RIP Protocol की AD value 120 है जिसका मतलब ये हैं कि ये protocol ospf and eigrp protocol की तरह Reliable नही हैं।
Network में जिसकी AD Value कम होती हैं उनकी Reliability सबसे ज्यादा होती हैं। AD Value के बारे में हम पहले के ब्लाग में detail में discuss कर चुके हैं आप चाहो तो वहा से पढ़ सकते हैं।
● RIP एक Open Standard Protocol हैं मतलब RIP protocol सभी Companies के Networking Devices को support करती हैं।
● RIP maximum 15 Hop count को ही support करती हैं मतलब RIP 15 Hop तक ही packet को भेज सकती हैं अगर ऐसा कोई नेटवर्क जहा 15 से ज्यादा Hop लगे हो तो ऐसी condition में 15 के बाद के Hop RIP के लिये unaccessible or infinite माना जाता हैं, इसलिये RIP का use small network में किया जाता है।
अब यहा थोड़ा सा confusion होता हैं अक्सर कि 15 या 16, तो देखिये आप जिस Router से Packet भेज रहे हों और उसको count करते हो तो 16 और count नही करते हो तो 15.
● RIP का converge time ज्यादा हैं मतलब सभी network की information को update या आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि RIP protocol Routing table पूरा करने में ज्यादा समय लेती हैं।
● OSPF & EIGRP की तुलना में परन्तु RIP Protocol CPU & RAM का कम उपयोग करती हैं।
● RIP अपने पड़ोसी Router को periodic update 30 second में भेजती हैं और इसी update के अनुसार सभी RIP Routers अपनी Routing Table में network को update करते हैं।
● RIP Protocol अपने directly connected network को broadcast करती हैं 255.255.255.255 ताकि पड़ोसी Router अपनी Routing Table में उन नेटवर्क की information को update कर ले, इसी तरह से सभी RIP Speaking Router पड़ोसी Router को अपने directly connected network की information को broadcast करते हैं और नेटवर्क के सभी Routers अपनी Routing Table को पूरा करते हैं।
Thanks Have a gud day/night
Follow for more updates
(LABEL - rip protocol concept in hindi,rip protocol working in hindi,rip protocol function in hindi,rip protocol important points,rip protocol and how it works?,routing information protocol concept)
0 Comments