RIP Protocol configuration || How to Remove RIP Protocol || RIP Configuration Command ||

RIP Configuration - आज के इस ब्लाग में हम जानेगे RIP protocol को कैसे configure किया जाता है और साथ ही साथ ये भी जानेगे कि RIP protocol अगर configure हैं तो उसे remove कैसे करते हैं।

दोस्तो RIP protocol configure करना बहुत आसान हैं, आपको सिर्फ आपके Router के जितने interface होगे उनके नेटवर्क broadcast करना होता है।

जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं कि diagram में तीन Router हैं अब मुझे इन तीनो Routers के बीच में communication करवाना हैं वा भी RIP protocol को configure करके। 
सबसे पहले हम Routers के interfaces समझ लेते हैं -

Router A - Router A के दो interface हैं जिस पर 10.0.0.0 and 50.0.0.0 वाला नेटवर्क configure हैं तो हमे इस Router से इन दो Networks को Broadcast or advertise करना है या आसान भाषा में पड़ोसी Routers को ये बताना है कि मेरे पास ये वाले नेटवर्क हैं।

Router B - Router B के तीन interface हैं जिस पर 20.0.0.0, 60.0.0.0 and 50.0.0.0 वाला नेटवर्क configure हैं तो हमे इस Router से इन दो Networks को Broadcast or advertise करना है।

Router C - Router C के दो interface हैं जिस पर 30.0.0.0 and 60.0.0.0 वाला नेटवर्क configure हैं तो हमे इस Router से इन दो Networks को Broadcast or advertise करना है।

Router के interface पर ip address configure करना हम पहले ही जान चुके हैं मैं इस ब्लाग में सिर्फ RIP configuration करना बताऊगा।

Router A RIP Configuration -.

router>ena
router#conf t
router(config)# router rip
router(config-router)# network 10.0.0.0
router(config-router)# network 50.0.0.0

Router B RIP Configuration -

router>ena
router#conf t
router(config)# router rip
router(config-router)# network 20.0.0.0
router(config-router)# network 60.0.0.0
router(config-router)# network 50.0.0.0

Router C Configuration - 

router>ena
router#conf t
router(config)# router rip
router(config-router)# network 30.0.0.0
router(config-router)# network 60.0.0.0

नोट : आपको सिर्फ नेटवर्क broadcast करना है, किसी ip address को नही।

इतना करने के साथ ही हमारे तीनों Routers पर ip address की configuration पूरी हो गई।

अब हम जानते हैं कि RIP Protocol को remove कैसे करना है -

router>ena
router#conf t
router(config)# no router rip

तो RIP protocol remove करने के लिये सिर्फ आपको एक command देनी हैं configuration mod में no router rip


दोस्तो आज के ब्लाग में हमने RIP protocol को configure करना सिखा और उसे remove करना भी।

Thanks have a gud day/night
Follow for more updates

(Label - rip configuration command,how to configure rip protocol,rip protocol configuration in hindi,how to remove rip protocol,rip protocol broadcast network)

Post a Comment

0 Comments