दोस्तो आज के इस ब्लाग में हम EIGRP Protocol के बारे में बात करने वाले हैं। उम्मीद करता हूँ आपको ये ब्लाग पसंद आयेगा।
EIGRP (Enhanced Interior Gateway Routing Protocol) -
EIGRP Protocol, IGRP protocol को Enhanced करके बनाया है इसलिये इसे Enhanced Interior Gateway Routing Protocol कहा जाता है।
EIGRP Protocol हमारे internetwork में बाकि Routing Protocol की तरह Best Route Find करने का काम करती हैं।
EIGRP एक Cisco Proprietary Protocol हैं मतलब ये Protocol सिर्फ Cisco Routers पर ही configure की जा सकती हैं। अगर आपके Network दूसरी Company के Routers होगे तो उस पर आप EIGRP Protocol Configure नही कर पायेगें।
EIGRP Protocol को Hybrid Routing Protocol कहा जाता है क्योकि ये mixture है Distance Vector & Link State Routing का, EIGRP में Distance Vector Routing की Simplicity हैं और Link State Routing की तरह Fast Converge हो जाती हैं।
EIGRP Protocol Classless Routing & VLSM को Support करती हैं।
EIGRP Protocol की Metric Bandwidth, Delay, Load & Reliability हैं, परन्तु by default eigrp bandwidth & delay को ही as a metric use करती हैं।
EIGRP में Bandwidth & Delay Metric के ऊपर एक formula apply करते हैं जिसे DUAL ( Diffusing Updating Algorithm) कहते हैं जिसकी मदद से eigrp routers सबसे अच्छे Sufficient & Least Cost Route को find करते हैं।
EIGRP Protocol packet delivery के लिये RTP (Reliable Transfer Protocol) को use करती हैं।
EIGRP का multicast address 224.0.0.10 होता है मतलब EIGRP Routers 224.0.0.10 पर एक दूसरे के साथ communication करते हैं।
EIGRP protocol का Hello Timer 5 seconds का होता हैं मतलब EIGRP Routers एक दूसरे को हर 5 second में Hello Packet भेजते रहते हैं।
EIGRP protocol Equal & Unequal cost path में भी Load Balancing को support करती हैं मतलब दो रास्ते हैं और वो unequal Cost के हो फिर भी eigrp load balancing कर सकती हैं बाकि दूसरी protocols सिर्फ equal cost path load balancing को ही Support करती हैं।
EIGRP Protocol की AD value 90 हैं मतलब ये protocol RIP & OSPF से बेहतर हैं।
EIGRP Protocol Fast Convergence protocol हैं मतलब नेटवर्क या topology में कोई change हो तब eigrp protocol अपनी Routing Table दूसरी Protocols की तुलना में जल्दी update करती हैं।
EIGRP में LAN & WAN configuration बहुत आसान हैं।
EIGRP में maximum Hop count 255 हैं और default Hop count 100 हैं।
(Label - eigrp protocol basics in hindi,eigrp protocol features in hindi,eigrp protocol basic concept in hindi,eigrp protocol working in hindi)
0 Comments