Transposition Methods in Network Security in Hindi II Network Security Part-4 Il

              Transposition Methods in Network Security

Transposition - Transposition एक ऐसी Method हैं जिसकी मदद से हमारा जो डाटा होता है उसे हम security provide करतेे हैं। Transposition Method में plain text को जब Cipher Text में convert करते हैं तो bits के order को Rearrange करते हैं। (means हमारा जो Message होता है उसके order को हम change कर देते हैं) इस Method में हम अलग से cipher text add नही करते, मतलब इस Technic में किसी भी प्रकार का Substitution नही होता है।

Transposition Technics -

1. Rail Fence cipher (Zigzag Cipher) - इस प्रकार की Transposition Method में हम message के order को बदल देते हैं।
Example: - मेरे पास एक message हैं - HELLO HOW ARE YOU, 
तो सबसे पहले एक Line draw कीजिए और उस Line के उपर एक word और दूसरा उसके नीचे जैसा कि आप diagram में देख पा रहे है, और लिखने के बाद उपर वाली लाईन की bits पहले लिखना हैं बाद में नीचे वाली लाईन की bits.


तो जो हमारा Plain Message था उसको जब cipher text में जब convert किया हैं तो उसके order को बदल दिया (HELLO HOW ARE YOU - HLOOAEOELHWRYU).

Rail Fence cipher Method उतनी secure नही हैं क्योंकि इसे Attacker द्वारा आसानी से पढ़ा जा सकता है, अगर आप चाहते हैं ये Method secure हो तो आप इसके bits order को दोबार change कर दे, जैसे हमने HELLO HOW ARE YOU - HLOOAEOELHWRYU को बदला वापस से आप जो cipher text - HLOOAEOELHWRYU इसे Plain Text मान ले और इसे cipher text में convert कर दे ताकि आपका message more secure हो जाये।

2. Row Transposition Technique - इस प्रकार की Transposition Method में हम key का use करते हैं plain text को cipher text में Convert करने के लिये और ये key कोई भी unic numeric number हो सकती हैं 0-9 के बीच में ( नोट - आप जब भी key का use करे तो key repeat नही होना चाहिए)


Example - हम पिछला ही Example लेते हैं
Plain Text - HELLO HOW ARE YOU
key - 2351

सबसे पहले आप Key को लिख लीजिए जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं और उसके बाद जो आपका Plain text हैं उसे serial order में keys के नीचे लिखना start करे और  एक बात का ध्यान रखे जहा आप का message खत्म हो और कोई Key के नीचे जगह खाली हो तो उसे dummy letter (जैसे-x,y,z) से feel करना है जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं मैने दो dummy letter x,y का use किया हैं।



लिखने के बाद सबसे पहले आपने जो key Use की हैं उसमे जो सबसे छोटा numeric number होगा उसके नीचे का text सबसे पहले लिखना है, जैसा कि हमारे case में 1 हैं ( means सबसे छोटे numeric number का पहले और उसके बाद उससे बड़ा और last में सबसे बड़ा).

तो हमारा जो cipher text - LWYYHOAOEHRULOEX होगा।
इसे भी आप more secure करने के लिये आप इसे दो बार convert कर सकते हैं।


Thanks Have a gud time
Follow for more updates

(Label - transpotion methods in hindi,rail fence cipher in hindi,row transposition technique in hindi,cipher text techniques in hindi)

Post a Comment

0 Comments