Network Security Basics
दोस्तो आज के इस ब्लाग में हम Network Security के basic fundamental को समझेगे, कौन कौन से text, cipher, encryption types,
security keys इन सभी terms के बारे में आज बात करने वाले हैं, तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुये ब्लाग को शुरू करते हैं।
1. Network Security में दो प्रकार के text use होते हैं एक Plain Text और दूसरा Cipher text, Plain text को आसानी से कोई भी पढ़ सकता है but जो Cipher text होते हैं वो Encrypted होते हैं उन्हे आसानी से पढ़ा नही जा सकता।
2. जब Plain Text को Cipher text में Convert किया जाता हैं तो उसे Encryption और जब Cipher text को Plain Text में Convert किया जाता हैं तो उसे Decryption कहा जाता है।
3. Network Security में Encryption के अध्ययन को Cryptography और Decryption के अध्ययन को Cryptanalysis कहा जाता है।
4. Network Security में Stream Cipher (bit by bit data) और Block Cipher (Block by Block) दो terms होती है, जिसमे या तो डाटा bit by bit transfer होता है या तो फिर पूरा Block.
Network Security Types -
a. Symmetric Encryption - इस प्रकार की Encryption Method में Keys का उपयोग किया जाता है Encryption and Decryption के लिये और जो keys Encryption में use होती हैं वही keys Decryption के लिये भी use होती हैं।
Key एक भी हो सकती हैं या तो group of keys भी हो सकती हैं। इन keys को हम Ks से denote करते हैं।
Key एक भी हो सकती हैं या तो group of keys भी हो सकती हैं। इन keys को हम Ks से denote करते हैं।
b. Asymmetric Encryption - इस प्रकार के Encryption में दो Independent keys का use किया जाता है जिसमे से एक key public होती हैं और दूसरी private, जिसमे से अगर public key Encryption के लिये use हो रही है तो private key Decryption के लिये use होती हैं। यह public and private key single भी हो सकती है या तो फिर pair of keys भी हो सकती हैं।
नोट :- Encryption हमेशा Sending End पर होता हैं और Decryption Receiving End पर।
Follow for more updates
Have a gud day/night
(Label - network security basics in hindi,network security concept,asymetric encryption in hindi,symmetric encryption in hindi)
2 Comments
Hii
ReplyDeleteNice Blog
Guys you can visit here to know about SEO
search engine optimization
Nice blog post on Networking
ReplyDeleteCCNA Training in Chennai