What is VLAN in Hindi || Virtual Local Area Network VLAN Concpet in Hindi ||

दोस्तो आज के इस ब्लाग में हम जानने वाले हैं VLAN क्या होता हैं, इसके benefits क्या क़्या है और हमे VLAN की जरूरत कब पड़ती हैं।

इससे पहले कि हम VLAN के बारे में बात करे हम LAN के बारे में समझ लेते हैं।

LAN एक ऐसा नेटवर्क होता है जो एक Small Geographical (Max 1 Km) के अंदर फैला होता हैं जहाँ Computers आपस में Connect होते हैं और Communication करते हैं। ये Small Geographical Area Office, Hospital, College हो सकता हैं।

Note : किसी भी एक VLAN का data दूसरे VLAN में नही जाता है।(by default) अगर दो VLAN आपस में communication करना चाहते हैं तो उसके लिये हमे VLAN Routing करनी पड़ेगी।

VLAN ( Virtual Local Area Network ) - VLAN एक  ऐसी Technique होती है जिसकी मदद से हम एक Single Physical LAN को multiple Virtual LAN में convert कर सकते हैं I VLAN ऐसी logical grouping होती हैं Hosts or Computers की जिनकी requirement एक जैसी होती हैं और हम Physical switch के उपर भी इन्हे ऐसा रास्ता दे सकते हैं जिससे वो अपना अलग से Seperate LAN feel करे या आसान भाषा में हम ये कह सकते हैं कि एक switch को हम multiple virtual switches में convert कर सकते हैं। इसे एक diagram से समझते हैं -

तो जैसा कि आप diagram में देख पा रहे हैं दो Switch आपस में connect हैं और इन switch से मेरे Finance & Account Department के Computers जुड़े हुये हैं और ये दोनो switch's एक ही LAN में हैं।


अब मान लो Finance Department का कोई pc कोई broadcast message भेजता है तो ये message सारे Computers पर जायेगा चाहे वो finance department का हो या account department का क्योकि अभी ये सारे pc's एक ही LAN में हैं। ये बात हो गई जब हमने कोई VLAN configure नही किया है।

अब मैने VLAN को configure कर दिया। मैने Finance Department वाले pc's को VLAN 2 में रख दिया और Account Department वाले pc's को VLAN 3 में रख दिया।


अब मान लो Finance Department का कोई pc जिसे हमने VLAN 2 में रखा है कोई broadcast message भेजता है तो ये message सारे Computers पर नही जायेगा, ये message सिर्फ VLAN 2 में जितने pc's होगें उन पर ही जायेगा।

अब भले ही सारे pc's एक ही LAN में हो और same ही Physical Infrastrusture use कर रहे हो फिर भी VLAN 2  & VLAN 3 के pc's अपने आप को अलग अलग seperate LAN में feel करेगे। तो हम कह सकते हैं VLAN एक Independent LAN होता है।

Benefits of VLAN -

Security - अगर आपका कोई ऐसा department जहाँ आप ये चाहते हैं कि इस department के message किसी और department में ना जाये तो आप उस department के pc's को एक VLAN में configure कर सकते हैं। जिससे आपको बेहतर Security मिलेगी।

Broadcost Control - VLAN की मदद से आप Layer 2 Broadcast Domain को cut करके small कर सकते हैं, जैसे आपके LAN में 100 pc's हैं और आपने उन 100 pc's को 25-25 का group बना के 4 VLAN में डाल दिया तो उसके बाद अगर किसी VLAN के pc's से broadcast होंगा तो वो सिर्फ उसी VLAN के pc's पर जायेगा जिससे आपका Broadcast Domain छोटा हो जायेगा।

Bandwidth - Broadcast Domain छोटा होने की वजह से जो message 100 pc's पर जाने वाला था वो सिर्फ एक ही VLAN के 25 pc's पर ही जायेगा जिससे हमारे नेटवर्क की speed ज्यादा हो जायेगी।

इसके साथ साथ VLAN हमें Flexibility भी provide करता हैं।

अगर आपके नेटवर्क में एक LAN मे 200 से ज्यादा pc's हैं तो Cisco recommended करता हैं कि आप एक VLAN बना ले और बाकि pc's को उसमें configure करे।


आज हमने जाना -

what is vlan in hindi
benefits of vlan in hindi
why vlan in hindi
need of vlan in hindi
definition of vlan in hindi

Post a Comment

0 Comments